अर्जुन अवार्डी महिला क्रिकेटर को मिली धमकी- अगर जमीन खाली नहीं की....

भूपेंद्र सिंह नाम के एक युवक ने फोन करते हुए उन्हें जमीन खाली करने की धमकी दी है।

Update: 2024-06-01 12:28 GMT

आगरा। अर्जुन अवार्डी महिला क्रिकेटर पूनम यादव को दबंग भूमाफियाओं की ओर से धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर उन्होंने जमीन खाली नहीं की तो जबरदस्ती जमीन को खाली कराया जाएगा।

शनिवार को आगरा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कद्दावर खिलाड़ी एवं अर्जुन अवॉर्डी क्रिकेटर पूनम यादव को भू माफियाओं की ओर से धमकी देते हुए कहा गया है कि यदि महिला क्रिकेटर ने उनके कहने पर जमीन को खाली नहीं किया तो वह जबरिया उनसे जमीन खाली कराते हुए उसके ऊपर अपना कब्जा कर लेंगे।

शनिवार को महिला क्रिकेटर ने कमिश्नर से की गई शिकायत में बताया है कि भू माफिया जबरदस्ती उनकी जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं, जिसके चलते भू माफियाओं की ओर से उन्हें जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है। भू माफियाओं ने उन्हें वार्निंग देते हुए कहा है कि यदि मैंने अपने आप जमीन को खाली नहीं किया तो वह जबरदस्ती जमीन को खाली कराते हुए उसके ऊपर अपना कब्जा कर लेंगे।

आगरा के सैनिक पुरम में रहने वाली महिला क्रिकेटर पूनम यादव ने कमिश्नर को दी गई जानकारी में बताया है कि उन्होंने कुंडोल में 703 वर्ग मीटर जमीन कपिल कुमार से खरीदी थी। अब भू माफिया मेरे द्वारा कपिल कुमार से खरीदी गई जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। खुद को लेखपाल होना बताने वाले भूपेंद्र सिंह नाम के एक युवक ने फोन करते हुए उन्हें जमीन खाली करने की धमकी दी है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग है, जिसके चलते भू माफियाओं एवं बदमाशों के खिलाफ सरकार की ओर से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन जिस तरह से अब भूमाफिया की ओर से एक महिला क्रिकेटर को जमीन खाली करने की धमकी दी गई है उससे पता चल रहा है कि अभी भू माफियाओं के भीतर इतनी दहशत पैदा नहीं हुई है कि वह अपराधों के जरिए धन अर्जित करने का काम पूरी तरह से बंद कर सकें।

Tags:    

Similar News