करा दी जगहंसाई- बेटी छोड़ सास को ले भाग जमाई- बेटी की बिगड़ी....
जल्द से जल्द दोनों को बरामद करके इस अनोखे मामले को सुलझाया जा सके।;
अलीगढ़। आगामी 16 अप्रैल को होने वाली शादी से पहले ही जमाई अपनी सास को लेकर भाग गया है। 6 महीने पहले ही जमाई के साथ फरार हुई महिला की बेटी का रिश्ता युवक के साथ तय हुआ था।
जनपद अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता दादों थाना क्षेत्र के गांव रियावली नगला के रहने वाले होरीलाल के बेटे राहुल के साथ 6 महीने पहले निर्धारित किया था।
आगामी 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी के पहले ही 6 अप्रैल को लड़की की मां घर से गायब हो गई। दूसरी तरफ राहुल भी अपने घर से कपड़े खरीदने की बात कह कर निकला था, जब वह वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी तलाश की।
मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला, उधर युवक की सास भी घर से गायब होने के बाद अपने मोबाइल के स्विच को ऑफ करके बैठ गई।
एक दिन लड़के ने अपने पिता को फोन करके कहा कि मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना, क्योंकि मैं वापस नहीं आऊंगा। जब परिवार के लोगों को पता चला कि युवक के साथ उसकी सास भी गायब है तो उन्हें मामला समझते हुए देर नहीं लगी।
लड़की के परिवार के लोगों ने बताया है कि 6 महीने पहले ही शादी की बातचीत तय हुई थी, इसके बाद दोनों परिवारों के बीच नजदीकियां बढ़ने पर राहुल का अपनी होने वाली दुल्हन के घर आना जाना शुरू हो गया।
राहुल की अपनी सास के साथ बात होती थी और दोनों के बीच इतनी नजदीकियां बढ़ गई कि वह घंटों तक आपस में बातें करने लगे। परिवार के लोगों को सास जमाई का रिश्ता होने की वजह से दोनों के बीच क्या पक रहा है इसका पता नहीं चल सका।
जमाई के साथ फरार हुई महिला के पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी जाते समय घर में रखी साढे तीन लाख रुपए की नगदी और पांच लाख रुपए के जेवरात भी अपने साथ ले गई है।
पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की है। उधर युवक के परिवार वाले किसी से भी बात करने से बच रहे हैं और उन्होंने पुलिस से भी कोई शिकायत नहीं की है।
महिला और युवक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पुलिस को जिले के अंदर की मिली थी, इसके बाद दोनों के मोबाइल बंद है। अब सर्विलांस टीम लगातार दोनों को ट्रेस कर रही है, ताकि जल्द से जल्द दोनों को बरामद करके इस अनोखे मामले को सुलझाया जा सके।