मारपीट के बाद बोली अर्चना- जो मेरे साथ हुआ यह ऑन रोड रेप से काम नहीं

दरअसल अर्चना गौतम 29 सितंबर को राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस के दफ्तर में आला नेताओं से मुलाकात करने के लिये पहुंची थी।

Update: 2023-10-01 11:52 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस से सस्पेंड किया जाना बताई जा रही बिग बॉस फेम एवं पार्टी की उम्मीदवार रही अर्चना गौतम ने अपने साथ दिल्ली में हुई हिंसा और मारपीट को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि मेरे साथ जो कुछ हुआ वह ऑन रोड रेप से काम नहीं था।

रविवार को मेरठ जनपद की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार रही अर्चना गौतम ने दिल्ली में अपने साथ हुई हिंसा और मारपीट के बाद सब कुछ उजागर किया है।

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में धमाल मचाने के बाद काफी लोकप्रिय हो चुकी अर्चना गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस दफ्तर के बाहर किस तरह से एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी हुई थी।

दरअसल अर्चना गौतम 29 सितंबर को राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस के दफ्तर में आला नेताओं से मुलाकात करने के लिये पहुंची थी। अर्चना ने बताया कि इस दौरान हुई मारपीट और अभद्रता से बचने के लिए वह सड़क पर एक तरफ पार्क किए गए वाहनों की आड लेने के लिये उनकी तरफ भागी थी जिससे वह इन कारों के पीछे छिपकर मारपीट कर रहे नेताओं से अपना पीछा छुड़ा सके।

Full View

अर्चना गौतम ने कहा है कि मारपीट और हिंसा करने वालों ने उनके बाल खींचे थे और यह किसी ऑन रोड रेप से काम नहीं था। अर्चना ने आगे कहा कि मैं वहां से बच गई और किसी ने मेरी जिंदगी बचाई। मैं सिर्फ उन्हें बधाई देने के लिए पहुंची थी। मुझे उम्मीद थी कि कांग्रेस दफ्तर पर मेरा अच्छे से स्वागत किया जाएगा। क्योंकि बिग बॉस खत्म होने के बाद मैं कांग्रेस के दफ्तर में नहीं गई थी वहां पर कुछ महिलाएं भी थी जिन्होंने मेरे साथ बस सालों की की।



Tags:    

Similar News