यूपी में उपचुनाव का ऐलान - 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
मैनपुरी लोकसभा सीट और आजम खान को सजा के बाद रिक्त हुई रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है।;
लखनऊ। समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट और आजम खान को सजा के बाद रिक्त हुई रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है।
गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते मुलायम सिंह यादव का पिछले दिनों बीमारी के चलते देहांत हो गया था, जिस कारण मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इसके बाद रामपुर शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा के बाद उनकी सदस्यता भी चली गई थी। जिस कारण निर्वाचन आयोग ने रामपुर विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया था।
आज चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 5 दिसम्बर को इन दोनों सीटों पर मतदान होगा तो 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे।