दफ्तर में DM के नहीं मिलने से भड़के किसानों ने लगाया जाम- सड़क पर....

इसके बाद इकट्ठा हुए किसान जिलाधिकारी दफ्तर पर अपना ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।

Update: 2024-11-21 12:28 GMT

सहारनपुर। मुलाकात करने के लिए कलेक्ट्रेट में पहुंचे किसानों ने जिलाधिकारी के दफ्तर में नहीं मिलने से गुस्साकर जाम लगा दिया है। सड़क पर धरना देकर बैठे किसानों की वजह से गाड़ियों की लाइन लग गई। तुरंत अपर जिलाधिकारी वित्त मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवा दिया।

बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान कलेक्ट्रेट परिसर में संगठन की मासिक बैठक करने को इकट्ठा हुए थे। बैठक में शामिल हुए किसानों एवं पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीरता से चर्चा की।

इसके बाद इकट्ठा हुए किसान जिलाधिकारी दफ्तर पर अपना ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। लेकिन दफ्तर में जिलाधिकारी के नहीं मिलने से भड़के किसानों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया और सड़क पर धरना देकर बैठ गए।

किसानों द्वारा सड़क को ब्लॉक कर दिए जाने से दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। तकरीबन 10 मिनट के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त रजनीश मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों का ज्ञापन लेकर जाम को खुलवाया।Full View

Tags:    

Similar News