हंगामे के बीच पालिका की बोर्ड बैठक में 35 प्रस्ताव पास- 22 करोड़ के...
बृहस्पतिवार को चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के संचालन में नगर पालिका परिषद...;
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद बोर्ड की हंगामा पूर्ण बैठक में तकरीबन 22 करोड़ के 35 प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए संविदा पर रखे गए सफाई कर्मचारियों के वेतन आहरण के करोड़ों के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है।
बृहस्पतिवार को चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के संचालन में नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक आहूत की गई। दीपावली से पहले बुलाई गई बोर्ड बैठक शुरू से ही हंगामा पूर्ण रही।
बोर्ड बैठक में शहर के विकास संबंधी 22 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पेश किए गए। जिनमें प्रस्ताव संख्या 139 के माध्यम से पूरे शहर में 74 निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं। इनके अलावा 56 निर्माण कार्य संबंधी प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखे गए हैं।
करोड़ों रुपए की लागत से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों से जुड़े 35 प्रस्तावों को बोर्ड ने अपनी मंजूरी की मोहर लगा दी है। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के विभिन्न वार्डों की साफ सफाई के लिए जिन 139 सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा था, उनके वेतन आहरण वाले करोड़ों के प्रस्ताव को भी बोर्ड द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है।