दूतावास के बाहर अमेरिकी सैनिक ने खुद को लगाई आग
अमेरिकी एयरफोर्स के सैनिक का कहना था कि फिलीस्तीन को आजाद किया जाना चाहिए।
नई दिल्ली। इजरायली दूतावास के बाहर गाजा में हो रहे नरसंहार का हिस्सा नहीं बनने की बात कहते हुए अमेरिकी एयरफोर्स के सैनिक ने खुद को आग लगा ली। अमेरिकी एयरफोर्स के सैनिक का कहना था कि फिलीस्तीन को आजाद किया जाना चाहिए।
वाशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास के बाहर अमेरिकी एयरफोर्स के एक सैनिक ने खुद को आग लगा ली और कहने लगा कि मैं गाजा में हो रहे नरसंहार का किसी भी हालत में हिस्सा नहीं बनूंगा। फिलीस्तीन को आजाद किया जाना चाहिए।
फ्री फिलिस्तीन की डिमांड उठाते हुए खुद को आग लगाने वाले अमेरिकी एयरफोर्स के सैनिक ने कहा कि वह एक जवान है और कैमरे के सामने आत्मदाह करने जा रहा हूं क्योंकि मैं गाजा में हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं।
आत्मदाह करने वाले अमेरिकी एयरफोर्स के सैनिक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। आत्मदाह के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसके शरीर में लगी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह से झुलस गया और सैनिक की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।