वक्फ बोर्ड बिल को लेकर UP में अलर्ट- पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल
राज्य के कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और संभाल आदि कई शहरों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है।;
लखनऊ। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल-2025 के संसद के दोनों सदनों में पेश किए जाने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर लोकसभा के दोनों सदनों में आज दोपहर 12:00 रखे जाने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।
पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि जिन पुलिस कर्मियों की छुट्टियां मंजूर थी और वह अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं, ऐसे लोगों को भी तुरंत ड्यूटी पर पहुंच कर जॉइनिंग करने के लिए कहा गया है।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 के मुस्लिम समुदाय के विरोध को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पुलिस विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और संभाल आदि कई शहरों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है।