अखिलेश ने बढ़ाया बच्ची सैनी का कद- सौंपी नकुड प्रभारी की जिम्मेदारी
जिला अध्यक्ष रह चुके श्यामलाल बच्ची सैनी के ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए अब उन्हें जनपद सहारनपुर की नकुड विधानसभा सीट...
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष रह चुके श्यामलाल बच्ची सैनी के कद में इजाफा करते हुए उन्हें जनपद सहारनपुर की नकुड विधानसभा सीट के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष रह चुके श्यामलाल बच्ची सैनी के ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए अब उन्हें जनपद सहारनपुर की नकुड विधानसभा सीट के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
राजधानी लखनऊ में 1 नवंबर को आहूत की गई समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी से वार्ता करने के दौरान पार्टी संगठन और चुनावी तैयारी को लेकर बातचीत की थी।
इस दौरान अखिलेश यादव ने श्यामलाल बच्ची सैनी को जनपद सहारनपुर की नकुड विधानसभा सीट के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें संगठन एवं चुनाव की तैयारी में मजबूती के साथ झुकने का निर्देश दिया था।
समाजवादी पार्टी के नेता एवं नकुड विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा है कि वह पार्टी के मुखिया की ओर से सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ पूरी करते हुए सपा नेतृत्व की आशाओं पर खरा उतरकर दिखाएंगे।