बेटे का गलत सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप- हटाए गए एम्स के निदेशक

यह कार्यवाही दो सदस्य जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अंजाम दी गई है।

Update: 2024-11-05 11:05 GMT

पटना। बेटे का गलत सर्टिफिकेट बनवाने के मामले को लेकर सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत एम्स के कार्यकारी निदेशक को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर नए डायरेक्टर नियुक्ति की गई है।

मंगलवार को एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पाल को उनके हटा दिया गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गोपाल कृष्ण पाल के खिलाफ यह कार्यवाही एम्स गोरखपुर के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए उन पर अपने बेटे का गलत सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप को लेकर की है।

बताया जा रहा है कि कार्यकारी निदेशक के पद से हटाए गए डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने एम्स गोरखपुर के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए अपने बेटे का नामांकन पीजी में करा दिया था और इसमें उन्होंने अपने पुत्र का प्रमाण पत्र नॉन क्रीमी लेयर के तहत बनवाकर उसका नामांकन कराया था।

कार्यकारी निदेशक के पद से हटाए गए डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल के स्थान पर एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सौरभ वाष्र्णेय को अब 3 महीने अथवा नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक एम्स पटना का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। यह कार्यवाही दो सदस्य जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अंजाम दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News