थप्पड़बाज के बाद अब धमकाने वाले SDM- बोले 15 दिन जेल भेज दिया तो...
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग एसडीएम की कार्य प्रणाली को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
लखीमपुर खीरी। प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे फरियादी को रिमांड पर लेते हुए एसडीएम ने ऐसी फटकार लगाई कि बेचारे की बोलने की हिम्मत नहीं हुई और वह कार्यवाही कराने का इरादा छोड़कर चुपका अपने घर चला गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग एसडीएम की कार्य प्रणाली को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फरियादी को धमकाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे लखीमपुर खीरी के निघासन एसडीएम राजेश कुमार का होना बताया जा रहा है।
बृहस्पतिवार की दोपहर का होना बताई जा रहे इस वीडियो की बाबत कहा जा रहा है कि दोपहर के समय एसडीएम अपने दफ्तर में बैठे लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे फरियादी की शिकायत को देखते ही एसडीएम ने कहा कि काम तुम्हारा है तो कागज भी तुम ही लेकर आओ। नहीं तो 10-15 दिन के लिए तुम्हें जेल भिजवा दूंगा, उसके बाद तुम्हारी बुद्धि ठीक हो जाएगी।
एसडीएम के सामने पहुंचा किसान जमीन के मामले की शिकायत लेकर दफ्तर में पहुंचा था। एसडीएम ने डांट फटकार लगाने के बाद फरियादी को उसका प्रार्थना पत्र वापस कर दिया। जेल भिजवाने की धमकी से डरा और सहमा किसान चुपचाप वहां से खिसक लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर एसडीएम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।