गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग में लगी आग- हुए कई धमाके

थाना प्रभारी संतोष कुमार के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Update: 2024-06-25 12:22 GMT

भोपाल। घरेलू गैस सिलेंडर में हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग में आग लग गई। इस दौरान हुए तीन-चार धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे 10 टैंकरों के माध्यम से बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया जा सका है।


पीथमपुरा की छत्रछाया कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडर के भीतर हुए विस्फोट के बाद पूरी बिल्डिंग ने आग ने अपना डेरा जमाते हुए चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया। इस दौरान हुए तीन-चार धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से बुरी तरह से सहम गए। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी आग बुझाने की पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

नगर पालिका के 10 टैंकर भी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजे गए। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग में धधक रही आग को काबू में करते हुए स्थानीय लोगों को राहत दिलाई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।Full View

उधर मुख्य नगर पालिका के अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया है कि जिस बिल्डिंग के भीतर आग लगने की यह घटना हुई है, उसके अंदर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है।

Tags:    

Similar News