सचिन के बाद अब निशाने पर प्राधिकरण- बोली मिथलेश झींगुर से अफसर...

कभी लप्पू सा सचिन कहने वाली मिथिलेश ने अब नोएडा विकास प्राधिकरण को लप्पू सा बताते हुए उसके अफसरों को झींगुर सा बताया है।

Update: 2023-09-08 11:28 GMT

नोएडा। पाकिस्तान से निकलकर अपने चार बच्चों के साथ पबजी प्रेमी सचिन मीणा के पास पहुंची सीमा हैदर को लेकर अपना बयान देने वाली मिथिलेश भाटी अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ खोले गए मोर्चे को लेकर एक बार फिर से चर्चित हो रही है। कभी लप्पू सा सचिन कहने वाली मिथिलेश ने अब ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को लप्पू सा बताते हुए उसके अफसरों को झींगुर सा बताया है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर नोएडा की मिथिलेश भाटी का एक नया वीडियो तेजी के साथ जमकर वायरल हो रहा है। ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल बुद्ध सर्किट स्पोर्ट्स सिटी में आगामी 22 सितंबर से आरंभ होने जा रही मोटो जीपी बाइक रेस के विरोध में उतरे किसानों का होना बतायें जा रहे इस वीडियो में ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव में धरने पर बैठे किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बीच पहुंची मिथिलेश भाटी ने कहा है कि लप्पू सा तो प्राधिकरण है और झींगुर से उसके अफसर है जो तिनका सा काम करे हैं और वह किसानों तक आते-आते हवा में उड़ जावे हैं।


मिथिलेश भाटी ने कहा है कि किसान यहां पर अपने हक के लिए धरना देकर बैठे हैं। यदि किसानों को उनका हक नहीं मिलता है तो मोटो जीप रेस का विरोध किया जाएगा। मिथिलेश भाटी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। धरने को संबोधित करते हुए किसानों की ओर से कहा गया है कि सरकार की ओर से अधिग्रहित की गई हमारी जमीन का 64 प्रतिशत मुआवजा ही अभी तक हमें मिला है। हमारी जमीन ले ली गई है। लेकिन समूचे मुआवजे का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News