विधायक के भांजे जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या- हाईवे दिया घटना...

फिलहाल पुलिस द्वारा कौशल सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-04-10 04:31 GMT

पटना। राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के विधायक के भांजे एवं जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात उस समय अंजाम दी गई है, जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार के खगड़िया जनपद के बेलदौर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के 50 वर्षीय भांजे कौशल सिंह की बुधवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

यह घटना उस समय अंजाम दी गई है जब जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कैथी की ओर से पूर्वी टोला कैथी एवं जयप्रभा नगर के बीच नेशनल हाईवे 107 से सटे अपने गोदाम गए थे।

मृतक की पत्नी के मुताबिक जैसे ही उनकी बाइक हाईवे पर पहुंची, उसी समय कौशल सिंह के भतीजे ने मौके पर पहुंचकर जनता दल यूनाइटेड के नेता की कनपटी में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

गोली चलने की आवाज को सुनकर इकट्ठा हुए लोग कौशल सिंह को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जनता दल यूनाइटेड के नेता को गोली मारने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस द्वारा कौशल सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि जनता दल नेता कौशल सिंह की हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपी द्वारा उनके आने-जाने की बाबत रेकी की गई थी। तय प्लान के मुताबिक सुनसान जगह पर जनता दल यूनाइटेड के नेता की मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया।Full View

Tags:    

Similar News