गंगाजल चढ़ाने के बाद दो कांवड़ियों के गुटों में खूनी जंग- आधा दर्जन घायल
तब दोनों ने एक-दूसरे को गंगाजल चढ़ाने के बाद देख लेने की धमकी दी थी।
नई दिल्ली। किसी बात को लेकर हुए विवाद में कांवड़ियों को दो गुटों में जमकर हमले हुए। इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। स्थिति को काबू करने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूग्राम के सेक्टर-12 क्षेत्र में महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाने के बाद कांवड़ियों के दो गुटों में विवार हो गया। कांवडियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच वहां पर खड़ी गाड़ियों में भी तोडफोड की गई। बताया जा रहा है कि इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गये है, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।
बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को कांवड़ ले जाते समय दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब दोनों ने एक-दूसरे को गंगाजल चढ़ाने के बाद देख लेने की धमकी दी थी। हालात को काबू करने के लिये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।