शारिक व फिरोज ने लूटा था युवती से पर्स- एनकाउंटर में हुआ ऐसा हाल

सोमवार की देर शाम युवती से पर्स लूटकर फरार हुए बदमाशों की रुड़की रोड पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई।;

Update: 2025-03-12 04:31 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस की लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मुकाबला करते हुए घायल हुए दोनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में सोमवार की देर शाम युवती से पर्स लूटकर फरार हुए बदमाशों की रुड़की रोड पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई।

बदमाशों ने लूट की यह वारदात सोमवार की देर शाम की थी, लूट के दौरान लुटेरों का मुकाबला करते हुए युवती काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई थी जिससे उसे गंभीर चोटे आई थी।

मंगलवार को इस घटना का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मंगलवार की देर रात पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई, जैसे ही पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी की, वैसे ही खुद को घिरा देखकर लुटेरों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई किए जाने पर पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिनकी पहचान शारिक और फिरोज के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे कार्टून और युवती से पर्स लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।Full View

Tags:    

Similar News