होली के बाद अब मथुरा में हुरंगा की धूम- हुरियारों के फाड़ दिए कपड़े

आयोजन में पांडे समाज के लोग शामिल हुए हैं जो इस मंदिर के पुजारी भी है।;

Update: 2025-03-15 09:41 GMT

मथुरा। होली एवं दुल्हैंडी के बाद भगवान कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में हुरंगा का हुड़दंग उतर रहा है। भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊजी की नगरी में हो रहे हुरंगा के आयोजन में सवेरे 5:00 बजे मंदिर के पट खुल गए थे।

हुरंगा के अंतर्गत सवेरे से कोडामार होली खेली जा रही है, होली खेल रही हुरियारिनों ने हुरियारों कपड़े फाड़कर तार तार कर दिए हैं और उन कपड़ों से कोड़ा बनाकर टेसू के रंग में भिगोकर हुरियारों पर वार किया जा रहे हैं।

दाऊजी मंदिर का हुरंगा पूरे संसार में प्रसिद्ध है जो होली के एक दिन बाद मनाया जाता है। हुरंगा को देखने के लिए देसी श्रद्धालुओं के साथ विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बलदेव पहुंचे हैं।

आयोजन में पांडे समाज के लोग शामिल हुए हैं जो इस मंदिर के पुजारी भी है।Full View

Tags:    

Similar News