हाथरस कांड के बाद सत्संग करने वाले भोले बाबा का आया जवाब - बोले..

2 जुलाई को हाथरस जिले में भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत के बाद सत्संग करने वाले भोले बाबा का बयान आज सामने आया है

Update: 2024-07-03 14:47 GMT

हाथरस। 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत के बाद सत्संग करने वाले भोले बाबा का बयान आज सामने आया है। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर भगदड़ मचाने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि कल उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। यह भगदड़ इतनी भयानक थी कि इसमें महिलाओं , बच्चों सहित 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी जबकि काफी लोग घायल हुए थे।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चल रही अपनी स्पीच के बीच भगदड़ में मरे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को मौके पर भेजने के साथ-साथ आज हाथरस जिले में जाकर घायलों का हाल-चाल भी जाना था। हाथरस में भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत के बीच सत्संग करने वाले भोले बाबा चर्चा में आ गए थे ।

आज भोले बाबा ने बाकायदा एक पत्र जारी करते हुए कहा कि हाथरस के फुलई गांव में 2 जुलाई को आयोजित सत्संग के समापन के बाद भगदड़ मचने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील एपी सिंह को अधिकृत कर दिया है। उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की बात भी कही है।


Full View


Tags:    

Similar News