गाजा के बाद अब राफा में टूटा इजरायली कहर- कुछ जिंदा जल गए- बाकी....

इसराइल के इस नरसंहार की चपेट में आकर 24 घंटे के भीतर 160 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Update: 2024-05-27 10:08 GMT

नई दिल्ली। फिलिस्तीन के गाजा के बाद अब राफा में कहर बनकर टूट रही इजरायली सेना ने ताबड़तोड़ हवाई हमले करते हुए कई लोगों को जिंदा जला दिया है। बेहद भयानक मंजर के बीच लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही है।‌ इसराइल के इस नरसंहार की चपेट में आकर 24 घंटे के भीतर 160 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

सोमवार को इसराइल के राष्ट्रपति नेतन्याहू की सेना ने राफा के शरणार्थी शिविरों पर हवाई हमले करते हुए इलाके को शमशान घाट के रूप में तब्दील कर दिया है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक गाजा और वेस्ट बैंक से अपनी जान बचाकर शरणार्थी शिवरों में रह रहे लोगों के ऊपर इजरायल द्वारा हवाई हमला किया गया है। फिलिस्तीन अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर ताल-अस- सुल्तान, जबालिया, नुसीरत और गाजा शहर में इजरायली हमले की चपेट में आकर कम से कम 160 लोग नागरिक मारे गए हैं।

शिविरों पर इजरायल द्वारा किए गए हमले के बाद वहां का नजारा अत्यंत भयानक है। कहीं आसमान से बरस रही आग में लाशें जल रही है तो कहीं तंबू धूं धूं करके जलते हुए लोगों की चीख पुकार को और अधिक विकराल बना रहे हैं।

Tags:    

Similar News