जेल से छूटकर आए भाई ने BJP का पटका डाल गाड़ियों संग निकाला विजय जुलूस
रविवार को निकाले गये इस जुलूस का वीडियो सोमवार की देर रात सामने आया है।
झांसी। भाईगिरी दिखाते हुए जेल से छूट कर बाहर आए फायरिंग करने के आरोपी ने भारतीय जनता पार्टी का पटका गले में डालकर तकरीबन एक सैकड़ा गाड़ियों के साथ विजय जुलूस निकाला। इस दौरान सड़क पर चल रही गाड़ियों में जमकर हूटर भी बजाए गए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर तकरीबन एक सैकड़ा गाड़ियों के साथ निकाले गए विजय जुलूस का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे एरच थाना क्षेत्र के गांव खेत बिलाटी के रहने वाले रिंकू का होना बताया जा रहा है।
वायरल है रहे वीडियो के मुताबिक वर्ष 2023 की 7 अप्रैल को एरच के ठहरका घाट पर रिंकू राजपूत ने एलएनटी चालक के ऊपर गोली चला दी थी। पुलिस ने इस मामले में रिंकू और राहुल राजपूत समेत कई अन्य के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद रिंकू को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रिंकू की जमानत होने के बाद जब वह रविवार को जेल से निकलकर बाहर आया तो थोड़ी दूर पर सखी के हनुमान मंदिर के पास सैकड़ो गाड़ियों के साथ खड़े समर्थक उसका इंतजार कर रहे थे। रिंकू के जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने अपनी गाड़ियां हाईवे के बीच में खड़ी कर दी जिससे हाईवे पर अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस जाम में तकरीबन 2 घंटे तक वहां जहां के तहां खड़े रहे।
जेल से बाहर निकलकर आए रिंकू ने अपने गले में भारतीय जनता पार्टी का पटका डाला और लग्जरी गाड़ी पर सवार होकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करता हुआ सड़क मार्ग से होकर निकला। जगह समर्थकों द्वारा उसका ऐसे स्वागत किया जा रहा था जैसे वह कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करके वापस लौट रहा है। रविवार को निकाले गये इस जुलूस का वीडियो सोमवार की देर रात सामने आया है।