निर्माण कार्यो को लेकर प्रशासनिक अमला गुणवत्ता पर ध्यान रखें- नागेंद्र
गुणवत्ता जब तक ठीक नही होगी तब तक हम लोग केवल विकास के सपने ही देखते रहेंगे।
सतना, मध्यप्रदेश में नगौद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नागेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से निर्माण कार्यो में गुणवत्ता और ईमानदारी को लेकर बल दिया है।
सतना संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये गठित मार्गदर्शक मंडल की कल पहली बैठक मेें सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अमले की खराब कार्यशैली से जनता नाराज होती है और इसका खामियाजा सत्तारूढ़ दल के लोगों को भुगतना पडता है। उन्होंने कहा कि स्टाप डैम से लेकर सड़क नाली और पुल पुलिया इत्यादि जो भी बनती है वो साल दो साल में नष्ट हो जाती है। विकास के तहत होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जब तक ठीक नही होगी तब तक हम लोग केवल विकास के सपने ही देखते रहेंगे।
सिंह ने कहा कि अधिकारियों की जवाबदेही तय किये जाने की जरूरत है, ताकि समय सीमा के भीतर न केवल विकास कार्य पूरे हों, बल्कि इनकी गुणवत्ता भी ऐसी हो कि लोग कहें कि काम ईमानदारी के साथ किया गया है।