ADME ने EO के साथ किया शेल्टर हाउस का निरीक्षण- गंदगी पर नाराजगी....

अपर जिलाधिकारी प्रशासन के औचक निरीक्षण को लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।;

Update: 2025-01-16 06:16 GMT

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी के साथ शिव चौक, जिला अस्पताल तथा रेलवे स्टेशन स्थित शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली गंदगी को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने केयर टेकर को साफ सफाई के सख्त दिशा निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह के साथ शहर के शिव चौक, जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर नगर पालिका परिषद की ओर से बनाए गए शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

शेल्टर हाउस में गंदगी और बदबू का साम्राज्य देखकर बुरी तरह से भड़क उठे अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने केयर टेकर को गंदगी के लिए कड़ी डांट फटकार लगाई और शेल्टर हाउस में हर समय व्यापक स्तर पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी का भी औचक निरीक्षण किया और वहां ट्रीटमेंट के लिए भर्ती मरीजों तथा उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि वह मरीजों को उचित ट्रीटमेंट देने के साथ दवाइयां भी अस्पताल से ही दें।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह भी उनके साथ मौजूद रही। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के औचक निरीक्षण को लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।Full View

Tags:    

Similar News