ADG ने किया निरीक्षण-फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के दिये निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबंत ने जनपद में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।

Update: 2021-06-18 16:00 GMT

सुल्तानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत, लखनऊ जोन ने जनपद सुल्तानपुर में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान उन्हें वहां की व्यवस्था दुरूस्त मिली। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में अफसरों को अपराधियों को अपराध को रोकने के लिये और फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के लिये निर्देश दिये।


अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत, लखनऊ जोन द्वारा जनपद सुल्तानपुर में आकस्मिक निरीक्षण पर आगमन हुआ। उनके द्वारा तत्पश्चात पुलिस लाइन सभागार सुल्तानपुर में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर गूगल मीट के माध्यम से जनपद सुल्तानपुर के तमाम थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी की गई।


कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव एवं रोकथाम के लिये सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कोविड-19 की सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करने तथा आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबंत, लखनऊ जोन ने कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए टाॅप-10, एनएसए व गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण, गोकशी से सम्बंधित अपराध, जन सहयोग प्राप्त कर अपराध, कानून व्यवस्था को बनाये रखने व इसके अलावा तमाम फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के लिये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, तमाम सर्किल के क्षेत्रधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News