थर्ड डिग्री टॉर्चर पर गिरी गाज- महिला सिपाही समेत 4 लाइन हाजिर
1000 रुपए देने को कहा तो उसके असमर्थता जताने पर पुलिसकर्मी उसके साथ गाली गलौज करने लगे।;
कानपुर। फल बेचकर अपनी गुजर बसर करने वाले नारियल विक्रेता द्वारा मुफ्त में नारियल नहीं देने पर उसके सामान को गाड़ी में भरकर थाने में ले जाने और दुकानदार को थाने के ऊपर बने कमरे में थर्ड डिग्री देने के मामले में महिला सिपाही समेत चार पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
शनिवार को एसीपी शिखर की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र के कोयला नगर शिवपुरम के रहने वाले चंद्र कुमार प्रजापति को थाने के ऊपर बने कमरे में ले जाकर उसे थर्ड डिग्री देते हुए टॉर्चर करने के मामले में महिला सिपाही समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है।
पीड़ित कारोबारी के मुताबिक नौबस्ता क्षेत्र के गोपाल नगर स्थित टाटा मोटर्स एवं पूजा स्वीट्स के सामने नारियल भरा एक ट्रक उतरता है वहीं पर पीआरवी की गाड़ी खड़ी होती है। जिसमें मौजूद दीवान रत्नेश कुमार एवं आनंद कुमार तथा सिपाही आनंद कुमार तथा महिला सिपाही नीतू पिछले तकरीबन 2 महीने से रोजाना चार नारियल मुफ्त में ले रहे थे।
बुधवार की दोपहर भी जब नारियल का ट्रक उतर रहा था तो इसी दौरान महिला सिपाही समेत चारों पुलिस कर्मियों ने उसकी दुकान पर पहुंच कर पांच नारियल मांगे तो उसने दे दिए। जब पुलिसकर्मियों ने रोजाना उससे 1000 रुपए देने को कहा तो उसके असमर्थता जताने पर पुलिसकर्मी उसके साथ गाली गलौज करने लगे।
इस दौरान जब वह मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने लगा तो पुलिस कर्मियों ने इसकी लात घूसों से पिटाई की और गाड़ी में बैठकर थाने में ले गए। जहां ऊपर बने कमरे में उसे थर्ड डिग्री देते हुए जबरन उसके मोबाइल से वीडियो डिलीट कराए गए। मामले का संज्ञान लेते हुए एसीपी शिखर ने मामले की जांच कराई जिसमें पांचो दोषी होना पाए गए हैं। जिसके बाद एसीपी ने महिला सिपाही समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है और सभी के खिलाफ प्राथमिक जांच की संस्तुति की गई है।