छत पर ग्रिल लगाते समय हादसा- हाईटेंशन करंट ने मिस्त्री भूना

मकान की छत पर ग्रिल लगा रहा मिस्त्री ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, मिस्त्री की मोके मौत हो गयी।

Update: 2023-07-25 11:47 GMT

मेरठ। मकान की छत पर ग्रिल लगा रहा मिस्त्री ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट से झुलसकर नीचे सड़क पर गिरा मिस्त्री तकरीबन 40 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा। सूचना पर दौड़े परिजन मिस्त्री को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के विरोध में जाम लगाने का प्रयास कर रहे परिजनों को पुलिस ने खरी खोटी सुनाते हुए मौके से खदेड़ा।

मंगलवार को जनपद के कस्थला गांव में छुट्टी पर आया फौजी परविंदर सिंह अम्हेड़ा में निर्मित कराए जा रहे अपने मकान की छत पर ग्रिल लगवा रहे थे। बहसूमा का रहने वाला मिस्त्री साकिब उनके मकान के ऊपर ग्रिल लगा रहा था। इसी दौरान ग्रिल का पाइप छत के नजदीक से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टच हो गया। करंट का झटका लगते ही ग्रिल लगा रहा साकिब छत से सड़क पर आ गिरा। इस नजारे को देख परविंदर घबरा गया और उसने साकिब के परिजनों को मामले की जानकारी दी तथा वह अपने मकान पर ताला लगाकर वहां से निकल गया।

बहसूमा से चलकर तकरीबन 40 मिनट बाद परिवार के लोग जब गांव में पहुंचे तो वह सडक पर पडे साकिब को उठाकर अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि यदि हादसे के बाद मकान मालिक मिस्त्री को हॉस्पिटल ले जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। इसी बात से गुस्साए मिस्त्री के परिवार के लोगों ने फौजी के मकान पर पथराव शुरू कर दिया और मौके पर जाम लगाने की कोशिश की।


मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आईपीएस थाना प्रभारी शुभम अग्रवाल ने पुलिस की सहायता से जाम लगाने का प्रयास करते हुए फौजी के मकान पर पथराव कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर वहां से खदेड़ा। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने फौजी के मकान पर अपना ताला लगा दिया। मृतक का मोबाइल एवं अन्य सामान अभी फौजी के मकान के भीतर है।Full View

Tags:    

Similar News