हाईवे पर हादसा- गैस सिलेंडर भरा ट्रक मैजिक वाहन पर पलटा

इसी बीच खाली ट्रक का चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।;

Update: 2025-03-03 10:00 GMT

मेरठ। करनाल हाईवे पर हुए हादसे में नानू पुल चौराहे पर खाली ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुआ गैस सिलेंडर से भरा ट्रक एक खाली मैजिक गाड़ी पर पलट गया। गनीमत इस बात की रही कि पलटे सिलेंडर के नीचे दबे मैजिक वाहन का ड्राइवर किसी तरह सुरक्षित बच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा कर यातायात को सुचारु किया।

सोमवार को भारत पैट्रोलियम कंपनी के गैस सिलेंडर लादकर ला रहा ट्रक चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रहे खाली ट्रक ने गैस सिलेंडर लदे ट्रक में साइड मार दी।

टक्कर के बाद गैस सिलेंडर भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। इस दौरान मौके से गुजर रहा मैजिक वाहन सिलेंडर भरे ट्रक के नीचे दब गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। इसी बीच खाली ट्रक का चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।

हादसे की वजह से हाईवे और गंग नहर पटरी मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थाना सरधना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को हटवाया तथा यातायात को सुचारू कराया।Full View

Tags:    

Similar News