पुलिस का ड्रग तस्करों के साथ हुआ मुकाबला- 2 किग्रा से ज्यादा....

पुलिस ने फिलहाल ड्रग तस्कर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-03-03 11:28 GMT

फिरोजपुर। चेकिंग अभियान चला रही पुलिस को अपनी चपेट में लेकर ड्रग तस्करों ने कार से टक्कर मारने की कोशिश की और गोलियां चलाई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से एक ड्रग तस्कर घायल हो गया है।

सोमवार को पंजाब के फिरोजपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ड्रग तस्कर को घायल कर उससे दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस के साथ ड्रग तस्कर की यह मुठभेड़ उस समय हुई जब चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने सामने से आ रही गाड़ी को रुकने का इशारा किया।

लेकिन गाड़ी में सवार तस्कर ने चेकिंग कर रही पुलिस को टक्कर मारने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलियां भी चलाई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली ड्रग तस्कर बलजिंदर सिंह के पैर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने ड्रग तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से 2 किलोग्राम हीरोइन बरामद की है। पुलिस ने फिलहाल ड्रग तस्कर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News