अपराधियों ने उप मुखिया को गोली मारकर किया घायल
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।;
छपरा, बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया कमलेश यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उप मुखिया कमलेश यादव को इलाज के लिए एकमा के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल कमलेश यादव के बयान पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही इस मामले के मुख्य अभियुक्त रूद्रपुर गांव निवासी मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।