गेट पर खड़ा युवक रोडवेज बस से गिरा- पहिए के नीचे आने से मौके पर मौत
बस की गैलरी में खड़े होने की बजाय युवक खिड़की में खड़े होकर यात्रा कर रहा था।;
बिजनौर। रोडवेज बस में गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहा युवक ब्रेक लगाने के दौरान लडखडाकर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान बस का पहिया ऊपर से गुजर जाने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
रविवार को जनपद बिजनौर के बारूकी का रहने वाला 36 वर्षीय आसिफ रोडवेज बस में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। बस की गैलरी में खड़े होने की बजाय युवक खिड़की में खड़े होकर यात्रा कर रहा था।
बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र के एनएच-74 पर जैसे ही ड्राइवर ने अचानक अपनी गाड़ी के ब्रेक लगाए, वैसे ही खिड़की में खड़ा मोहम्मद आसिफ लड खडा कर गाड़ी से सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के कारण हाइवे पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जाम को खुलवाकर ट्रैफिक को सामान्य किया।