बच्चों में दौड़ी खुशी की लहर- अब पड़ गई इतने हफ्तों की स्कूल की छुट्टी

डीएम के निर्देश पर बीएसए ने 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है और स्कूल के समय में भी परिवर्तन किया है।;

Update: 2023-01-02 07:49 GMT

लखनऊ। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है और स्कूल के समय में भी परिवर्तन किया है।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बोर्डों के स्कूलों के लिये आदेश जारी किया गया है। बीएसए ने कक्षा 8 तक के बच्चों की 14 जनवरी तक शीतकाली छुट्टी की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने कड़ी सर्दी को देखते हुए स्कूल के समय में भी परिर्वतन कर दिया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के चलते स्कूल सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक खोले जाएं। 15 तारीख का शनिवार है, इसी वजह से अब स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे।

Tags:    

Similar News