बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन सड़क पर पलटी- मौके पर मची चीख पुकार

अनियंत्रित हुई वैन डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद कई पलटी खाने के बाद सड़क किनारे पलट गई।

Update: 2024-08-09 12:05 GMT

लखनऊ। तकरीबन दर्जनभर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल हुए बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में शहीद पथ प्लासियों मॉल के पास हुए हादसे में टायर फटने से स्कूल वैन सड़क पर पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वैन के भीतर सीएमएस गोमती नगर विस्तार ब्रांच के दर्जनभर छात्र सवार थे।

टायर फटने के बाद अनियंत्रित हुई वैन डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद कई पलटी खाने के बाद सड़क किनारे पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 14 वर्षीय आराध्या यादव, 9 वर्षीय माही मौर्य, 16 वर्षीय अर्थ कनौजिया, 15 वर्षीय सार्थक शुक्ला, 15 वर्षीय आशुतोष गुप्ता तथा 9 वर्षीय नंदिनी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News