एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा-आसपास के लोगों में पैदा हुआ..

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम में पहुंच गई।;

Update: 2025-01-11 10:59 GMT

इटावा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सिलेंडर में रिसाव होने के डर से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत इस बात की रही कि किसी भी सिलेंडर से गैस का रिसाव नहीं हुआ।

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब भरथना रोड पर तथागत बुद्ध विद्यालय के पास सड़क पर दौड़ रहा एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

आसपास के लोगों में सिलेंडरों से होने वाले गैस रिसाव को लेकर दहशत पसर गई। गनीमत इस बात की रही कि सड़क पलटे ट्रक से गिरे किसी भी सिलेंडर से गैस का रिसाव नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम में पहुंच गई। सुरक्षा के मददेनजर मुख्यालय से तीन दमकल गाड़ियों को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया। इस घटना में घायल हुए ट्रक ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा किया गया, जबकि उसमें भरे सिलेंडर अन्य गाड़ियों से गंतव्य की ओर भेजे गए।Full View

Tags:    

Similar News