ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ई- रिक्शा को टक्कर मार सड़क पर घसीटा

ट्रक में फंसी ई रिक्शा तकरीबन 300 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए ट्रक के साथ चली गई।;

Update: 2024-12-26 10:41 GMT

फतेहपुर। काल बनकर दौड़ रहे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बेलगाम ट्रक ई रिक्शा को तकरीबन 300 मीटर तक घसीटते हुए अपने साथ ले गया। इस दौरान रिक्शा में सवार बच्चे सड़क पर छिटककर गिर गए। इस हादसे में 8 वर्षीय छात्रा और ई रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई है। घायल हुए चार बच्चे कानपुर रेफर किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को फतेहपुर में स्कूली बच्चों को लेकर ई रिक्शा उन्हें छोड़ने के लिए स्कूल जा रही थी। सवेरे के समय फरीदपुर मोड़ के पास कानपुर बांदा मार्ग पर पहुंचते ही स्कूल जा रही ई-रिक्शा में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक में फंसी ई रिक्शा तकरीबन 300 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए ट्रक के साथ चली गई। इस दौरान ई-रिक्शा में सवार बच्चे छिटककर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत दौड़कर सड़क पर पड़े बच्चों को उठाया।

इस हादसे में ई रिक्शा ड्राइवर एवं 8 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई है। घायल हुए चार बच्चे गंभीर हालत के चलते कानपुर रेफर किए गए हैं। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बिंदकी के अंबेडकर चौराहे के पास जाम लगा दिया। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर कर शांत किया और जाम खुलवाया। हादसे के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।Full View

Tags:    

Similar News