खड़े डंपर से टकराया तारकोल भरा डंपर- चालक परिचालक केबिन में फंसे

पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर अलग खड़ा किया।;

Update: 2025-03-01 10:33 GMT

एटा। आगरा रोड पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहा तारकोल भरा ट्रक डंपर सड़क पर पहले से खड़े डंपर से टकरा गया। हादसा इतना भयंकर था कि डंपर के चालक और परिचालक केबिन के भीतर की फंसें रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस में स्थानीय लोगों की मदद से केबिन को काटकर भीतर फंसे ड्राइवर कंडक्टर को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

एटा में आगरा रोड पर स्थित नगला में हुए जोरदार एक्सीडेंट में तारकोल भरा तेज रफ्तार डंपर पहले से खड़े डंपर से टकरा गया। हादसे में डंपर का चालक सत्य प्रकाश और क्लीनर कन्हैया डंपर के केबिन में फंसा रह गया।

घनसूपुरा थाना खैरगढ़ के रहने वाले ड्राइवर कंडक्टर के केबिन में फंसे होने की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन को काटकर भीतर फंसे ड्राइवर कंडक्टर को बाहर निकाला और घायल अवस्था में होने की वजह से दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर अलग खड़ा किया।Full View

Tags:    

Similar News