तार से गिरी चिंगारी ने गन्ने के खेत को जलाकर कर दिया खाक
किसान को आग लगने की वजह से बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है।
बिजनौर। जंगल से होकर गुजर रहे बिजली के जर्जर तार से निकली चिंगारी ने किसान के गन्ने के खेत को थोड़ी ही देर के भीतर जलाकर पूरी तरह से खाक कर दिया है। किसान को आग लगने की वजह से बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है।
रविवार को जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रहने वाले किसान योगेश शर्मा ने बताया है कि शनिवार की देर शाम उसके खेतों से होकर गुजर रही बिजली की जर्जर लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिसके चलते तार से गिरी चिंगारी से खेत में आग लग गई।
जब तक ग्रामीणों को खेत से उठ रही आग की लपटे और धुआं उठता हुआ दिखाई दिया उस समय तक आग विस्तार लेते हुए पूरे गन्ने के खेत में फैल गई थी। देखते ही देखते आग की भयानक लपटों ने लहलहाते हरे भरे खेत को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया है। रविवार को योगेश शर्मा के बेटे नीटू शर्मा ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए बिजली विभाग पर लापरवाही बरसाने का आरोप लगाया है।
नीटू ने सरकार से अपील की है कि उसके परिवार को इस नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए और जल्द से जल्द बिजली के जर्जर तारों को बदल दिया जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य किसान को इस तरह नुकसान सहन नहीं करना पड़े।