जाने माने सर्जन की जरा सी चूक- बन गई जानलेवा- CCTV में कैद..
अपनी बेटी को ट्रेन में बैठाने के बाद एसी कोच से उतरते समय गति पकड़ चुकी ट्रेन से उतरते हुए उनका पैर फिसल गया।
आगरा। जाने-माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन की छोटी सी चूक जानलेवा बन गई है। अपनी बेटी को ट्रेन में बैठाने के बाद एसी कोच से उतरते समय गति पकड़ चुकी ट्रेन से उतरते हुए उनका पैर फिसल गया। एक व्यक्ति डॉक्टर को बचाने के लिए प्लेटफार्म पर दौड़ा भी, लेकिन उस समय तक देर हो चुकी थी और चिकित्सक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
रविवार की सवेरे जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस जब राजा मंडी स्टेशन पर पहुंची थी तो आगरा के जाने-माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर लाखन सिंह गालब अपनी बेटी को ट्रेन में बैठाने के लिए पहुंचे थे।
हजरत निजामुद्दीन जा रही बेटी को ट्रेन के एसी कोच में बैठाने के दौरान रेलगाड़ी सीटी बजाते हुए चलने लगी। ट्रेन के चलने पर डॉक्टर साहब जल्दबाजी में कोच के गेट पर उतरने के लिए पहुंचे।
जल्दबाजी में जैसे ही उन्होंने अपना पैर फुट्रेस्ट पर रखा तो वह फिसल गया, जिसके चलते चिकित्सक प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच से पटरी पर गिर गए। एक व्यक्ति ने डॉक्टर को गिरता देखकर दौड़ धूप करते हुए उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उस समय तक काफी देर हो चुकी थी और इस हादसे में डॉक्टर का शरीर दो हिस्सों में विभाजित हो गया। यह सारा वाकया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।