6 कांवडियो की मौत के महीने भर बाद पांच लोगों को घायल कर गया करंट

राली चौहान गांव में तकरीबन पूरे एक महीने बाद दोबारा से हुए हादसे में करंट की चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए है

Update: 2023-08-16 06:02 GMT

मेरठ। राली चौहान गांव में तकरीबन पूरे एक महीने बाद दोबारा से हुए हादसे में करंट की चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए हैशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर इसी गांव में 6 कांवड़ियों की डीजे में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस हादसे में 14 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।

जनपद मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में ऊपर से गुजर रही 11000 केवी लाइन में मंगलवार की देर रात अचानक कुछ फाल्ट हो गया। जिसके चलते घरों में पहुंच रहे बिजली के तारों में हाई टेंशन करंट आ गया। करंट की चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए और कई घरों में चल रहे बिजली के उपकरण क्षमता से अधिक बिजली की वजह से फूंक गए। बिजली विभाग को सूचित किया गया लेकिन आरोप है कि सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग और पुलिसकर्मी मदद के लिए काफी देर बाद मौके पर पहुंचे।

सिराजुद्दीन की पत्नी समर जहां ने बताया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, वह घर के भीतर मशीन पर कपड़ों की सिलाई कर रही थी। बिजली से चलने वाली मशीन में अचानक करंट आया और उसका हाथ चिपक गया तथा फिर भी चकरा गया। जब वह जोर से चिल्लाई तो परिजनों ने भाग दौड़ करते हुए उसे कारण से छुड़ाया। उल्लेखनीय है कि इसी राली चौहान गांव में तकरीबन एक महीने पहले यानी 14 जुलाई को 11 केवी लाइन के टूटने से अचानक कांवड़ में करंट उतर आया था। जिसमें 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी और 14 लोग बुरी तरह से घायल हुए थे।

Tags:    

Similar News