चुनाव ड्यूटी पर आये मणिपुर के जवान की हुई मौत
मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त मामले मे अन्य कार्यवाही की जाएगी।
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले मे सोमवार को पांचवे चरण के मतदान के लिये चुनाव डयूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व बल के एक जवान की हृदयाघात से मृत्यु हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण मे मतदान कराने के लिए मणिपुर की कंपनी के जवानो की महोबा जिले मे ड्यूटी लगाई गई है। सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले कबरई स्थित कैम्प स्थल मे जवान हेड काँस्टेबिल मांग जथांग होकिप (55) को अचानक सीने मे दर्द होने की शिकायत होने पर इलाज के लिए तत्काल महोबा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
उन्होने बताया कि मणिपुर के पूर्वी पेंगियांग डौन निवासी जवान को सूचना भेज दी गयी है और उनके शव को जिला अस्पताल की मोर्चारी मे रखवा दिया है। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त मामले मे अन्य कार्यवाही की जाएगी।