नेशनल हाईवे पर चलती बस के ऊपर पहाड़ से गिरी एक बड़ी चट्टान

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि तीन सवारियों को हल्की चोटें आई है।

Update: 2024-07-21 06:08 GMT

शिमला। चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे से होती हुई यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस के ऊपर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिर गई। बस के अगले हिस्से से चट्टान के टकराते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल बाल बची। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि तीन सवारियों को हल्की चोटें आई है। यह हादसा भारी बारिश के दौरान हुआ है।

चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर नोवें मील के पास शनिवार की देर रात हुए बड़े हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही एचआरटीसी की बस के ऊपर अचानक से पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान आकर गिर गई। बस के अगले हिस्से से चट्टान के टकराने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होने लगी।

लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रण में लेकर उसे खाई में गिरने से बचा लिया है। इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों को हल्की चोटें आना बताई जा रही है। नेशनल हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रही बस के ऊपर चट्टान गिरने की वजह से तकरीबन 1 घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा।

भारी बारिश के दौरान हादसे का शिकार हुई कैलांग डिपो की यह बस मनाली से चलकर शिमला जा रही थी। उल्लेखनीय है कि मंडी से पंडोह के बीच कई जगह लैंड स्लाइड एवं खतरनाक बिंदु है जहां चट्टानें लटकी हुई है।

Tags:    

Similar News