राजधानी के फ्लैट में लगी भीषण आग- आग में जलकर एक की मौत- तीन झुलसे

फ्लैट में लगी आग में जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Update: 2024-10-23 05:22 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के किशनगढ़ स्थित फ्लैट में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से कोहराम मच गया। फ्लैट में लगी आग में जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। झुलसे तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो तथा पीसीआर की तीन गाड़ियों ने फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में स्थित नंदलाल भवन के दो कमरों वाले फ्लैट में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। फ्लैट में लगी आग में जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद फायरफाइटर दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे इसी दौरान तीन पीसीआर वैन भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। संयुक्त प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग में जलकर घरेलू सामान खाक हो गया है।

आग लगने की इस घटना में एक महिला समेत कुल चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर में हुए गैस रिसाव के कारण यह आग लगी थी, लेकिन एलपीजी सिलेंडर सुरक्षित पाया गया है। आग की चपेट में आने से 20 वर्षीय सन्नी, 40 वर्षीय अनीता, 16 वर्षीय आकाश मंडल तथा 45 वर्षीय लक्ष्मी मंडल को झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई है।Full View

Tags:    

Similar News