भिवंडी में रची गई थी पत्रकार के मर्डर की साजिश- जमीरउद्दीन को....
पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लाने की कार्यवाही के अंतर्गत महाराष्ट्र जाने की तैयारी कर रही है।
जौनपुर। समाचार संकलन के लिए जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर की गई हत्या की साजिश महाराष्ट्र के भिवंडी में रची गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी साजिश कर्ता गोतस्कर को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के पत्रकार की पिछले दिनों दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के आरोपी साजिशकर्ता जमीरउद्दीन कुरैशी को भिवंडी से गिरफ्तार किया है।
बुधवार को सीओ शाहगंज ने बताया है कि भिवंडी से गिरफ्तार किए गए आरोपी जमीरउद्दीन कुरैशी को फिलहाल ठाणे के पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लाने की कार्यवाही के अंतर्गत महाराष्ट्र जाने की तैयारी कर रही है।
सीओ ने बताया है कि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम में लगाई गई है। अभी तक की गई पूछताछ और जांच के दौरान सबरहद गांव के रहने वाले जमीरउद्दीन कुरैशी का इस मामले में नाम सामने आने के बाद जौनपुर पुलिस की एक टीम को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भेजा गया था।
जहां जौनपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से भिवंडी में चिन्हित किए गए स्थान पर दबिश देते हुए जमीरउद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार किया है। सीओ शाहगंज ने बताया है कि पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए जमीरउद्दीन कुरैशी के ऊपर एक दर्जन से भी अधिक यानी 16 मुकदमे दर्ज है और वह कुख्यात को तस्कर है।