वक्फ कानून लागू होते ही अवैध मदरसे पर बुलडोजर एक्शन- संचालकों..
बीडी कॉलोनी में पिछले 30 सालों से अवैध रूप से संचालित हो रहा था।;
भोपाल। केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन कानून- 2025 को लागू किए जाते ही पन्ना जनपद में अवैध मदरसे पर बुलडोजर कार्यवाही का मामला सामने आया है। वक्फ बिल पास होने के बाद की गई शिकायत के उपरांत संचालकों ने अवैध मदरसे को खुद ही ध्वस्त कर दिया है।
मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद में बीड़ी कालोनी में बने एक अवैध मदरसे को लेकर मुस्लिम व्यक्ति द्वारा प्रशासन के पास बाकायदा लिखित शिकायत की की गई थी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी मुस्लिम युवक की शिकायत के बाद सरकार तक इस मामले को पहुंचाया था।
मामला उजागर होते ही सक्रिय हुए अधिकारियों द्वारा अवैध मदरसे को लेकर संचालको को नोटिस थमा दिया गया। नोटिस मिलने के बाद हरकत में आए संचालकों ने खुद ही बुलडोजर बुलवाया और उसे अवैध मदरसे पर चलवा दिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया है कि मदरसा संचालकों ने नोटिस मिलने के बाद अपने आप ही अवैध मदरसे को तोड़ना शुरू कर दिया। मदरसा संचालकों ने खुद ही बुलडोजर मंगवाया और उससे मदरसे को ध्वस्त करा दिया।
बताया जा रहा है कि ध्वस्त किया गया अवैध मदरसा पन्ना की बीडी कॉलोनी में पिछले 30 सालों से अवैध रूप से संचालित हो रहा था।