मुस्लिम पक्ष को राहत- मिली जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की इजाजत

इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की गई है।;

Update: 2025-03-12 06:51 GMT

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष को बड़ी राहत दी गई है। अदालत ने जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई पुताई कराने का आदेश दिया है।

बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से में रंगाई पुताई की इजाजत देते हुए मुस्लिम पक्ष को एक बड़ी राहत प्रदान की है।

हाई कोर्ट ने एएसआई को एक हफ्ते के भीतर शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का काम बाहरी क्षेत्र में कराने का आदेश दिया है। अदालत ने साफ तौर पर कहा है कि रंगाई पुताई का काम केवल जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से में ही किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विवादित शाही जामा मस्जिद प्रबंधन की ओर से केवल मस्जिद के बाहरी हिस्से में ही रंगाई पुताई की इजाजत हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मांगी गई थी।

इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की गई है।Full View

Tags:    

Similar News