बड़ा बदलाव- चिप लगे स्मार्ट कार्ड के साथ मिलेगी नई गाड़ी की आरसी
इससे चिप में वाहन एवं उसके मालिक से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को भी हाईटेक करते हुए अब नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र चिपयुक्त स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी करने का फैसला किया है। इससे चिप में वाहन एवं उसके मालिक से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।
उत्तर प्रदेश में अब नई गाड़ी लेने पर उसका रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र चिपयुक्त स्मार्ट कार्ड के रूप में मिलेगा। कार्ड की चिप में गाड़ी और उसके मालिक से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी।
इस स्मार्ट कार्ड के रूप में आरसी होने की वजह से उसके गीले होने अथवा फटने का भी डर नहीं रहेगा और इसे कहीं भी आसानी के साथ रखा जा सकेगा।
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने नई योजना की बाबत कहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की चिपयुक्त स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी होने से गाड़ी मालिकों को काफी सहूलियत रहेगी।
उन्होंने बताया है कि नई गाड़ी खरीदने पर उसके स्वामी को प्रारूप 23 ए में बिना चिपयुक्त लैमिनेटेड कार्ड मिलेगा, यह एक स्मार्ट कार्ड होगा। स्मार्ट कार्ड के रूप में पंजीयन पुस्तिका जारी होने से रखरखाव भी आसान रहेगा।