नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत
कालूसिंह राजपूत (55) कल देर शाम को मोटरसाईकिल से गोगुन्दा से अपने घर आ रहा था।;
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में नांदेशमा के पास नीलगाय की चपेट में आने से मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि नांदेशमा ग्राम पंचायत के वेर की भागल निवासी कालूसिंह राजपूत (55) कल देर शाम को मोटरसाईकिल से गोगुन्दा से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक नीलगाय आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल कालूसिंह को उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।