शौच करने बैठे व्यक्ति पर अजगर ने बोला हमला- ऐसी बची जान- देखे वीडियो

तकरीबन 13 फुट लंबे अजगर सांप ने शौच कर रहे व्यक्ति पर अचानक से हमला बोल दिया और निगलने का प्रयास करने लगा;

Update: 2024-07-22 14:54 GMT

नई दिल्ली। कुछ मामले ऐसा सामने आते हैं, जो दिलों को दहला देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तकरीबन 13 फुट लंबे अजगर सांप ने शौच कर रहे व्यक्ति पर अचानक से हमला बोल दिया और निगलने का प्रयास करने लगा। हौंसला दिखाते हुए व्यक्ति ने अजगर का मुंह पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आकर धारदार हथियारों से सांप को काटकर उसकी जान बचाई।

दरअसल यह वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर के कुंडम तहसील के बघराजी गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को गांव में एक बारात आर्ठ थी, जिसमें राम सहाय नामक व्यक्ति भी आया था। वह नित्यक्रिया की ओर शौच करने के लिये चला गया था। शौच करने के लिये बैठा ही था। इसी बीच करीब 13 फुट लंबे अजगर ने उस पर हमला बोल दिया। राम सहाय ने एकदम अजगर का मुंह पकड़ लिया और जोर-जोर चिल्लाना शुरू कर दिया। अजगर व्यक्ति की गर्दन तक पहुंच गया था और उसे बुरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया था। अजगर व्यक्ति को निगलने का प्रयास करने लगा। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों ने कुल्हाडी व अन्य धारदार हाथियारों से अजगर को काट कर युवक की जान बचाई।

इस मामले को लेकर व विभाग के अफसरों का कहना है कि ग्रामीणों को अजगर को कंट्रोल करने की जानकारी नहीं थी। इस वजह व्यक्ति की जान बचाने के लिये उन्होंने वन्य जीव को मारना पडा।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मजबूरी में अजगर को मारना पड़ा क्योंकि वह धीरे-धीरे व्यक्ति का दम घोंट रहा था। अगर थोड़ी देर हो जाती तो व्यक्ति की जान ले लेता।

Similar News