पूर्व सांसद संजय सिंह चौहान की मनाई गई 62वीं जयंती
इस अवसर पर हवन पूजन किया व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।;
मुजफ्फरनगर। जिले के ग्राम नसीरपुर रोड स्थित प्रेरणा स्थल पर संजय सिंह चौहान पूर्व सांसद बिजनौर लोकसभा जी की 62 वी जयन्ती मनाई गया। इस अवसर पर हवन पूजन किया व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, प्रमोद त्यागी पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रालोद योगराज सिंह, मण्डल अध्यक्ष रालोद प्रभात तोमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दकी, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, शिवम राणा, विदित मलिक, विकास कादयान, मो0 शादाब युवा जिला अध्यक्ष रालोद, प्रधान जगपाल, मो इन्तेजार, समी हुसैन आदि लोग मौजूद रहे |