JE की पत्नी की चेन लूट मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - सस्पेंड
इस दौरान लुटेरे ने सुमन सिंह को धक्का भी दे दिया जिस कारण वह गिर पड़ी थी।
बिजनौर। पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर की पत्नी से चैन लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि जसवीर सिंह लोक निर्माण विभाग जनपद बिजनौर में जेई के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि कल सुबह उनकी पत्नी सुमन सिंह अपने आवास से टहलने के लिए निकली थी। बताया जाता है कि जब सुमन सिंह बिजनौर के बीवी वीआईपी इलाके अधिकारियों के आवास के पास पहुंची तभी बाइक सवार एक बदमाश आया और उसने सुमन सिंह के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरे ने सुमन सिंह को धक्का भी दे दिया जिस कारण वह गिर पड़ी थी।
घटना की सूचना के बाद बिजनौर पुलिस में हड़कंप मच गया था क्योंकि वीवीआईपी इलाके में जहां अफसरो के आवास है घटना होना बदमाश के दुस्साहस की पराकाष्ठा को समझा रहा था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सरकारी आवासों पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जाता है कि जब यह छह गार्ड पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे तब उनके पास से ही बदमाश ने महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था।