मचा हड़कंप-गांव में मिले 5 नर कंकाल-जांच शुरू

ऐसे में रेत उठकर इधर से उधर जा रहा है। रेत उड़ने की वजह से जमीन में दबी वस्तु भी बाहर आ रही है।;

Update: 2021-05-30 08:05 GMT

नई दिल्ली। यास तूफान के कारण तेज हवाएं चल रही है। ऐसे में रेत उठकर इधर से उधर जा रहा है। रेत उड़ने की वजह से जमीन में दबी वस्तु भी बाहर आ रही है। मगर हड़कंप तो तब मच गया, जब गांव के एक समुद्र तट के किनारे पांच नर कंकाल भी सामने आ गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में एक गांव में समुद्र तट के किनारे पांच नर कंकाल मिले है। बताया जा रहा है कि समुद्र के किनारे इन दिनों तेज हवाएं चल रही है। जिससे रेत इधर-उधर उड़ रहा है। रेत ज्यादा उड़ने की वजह से जमीन के नीचे दबे कंकाल अब ऊपर दिखने लगे।

गांव में लगभग 500 मछुआरे रहते हैं जो मत्स्य कंपनियों के लिए मछली पकड़ने काम करते हैं। इलाके में पिछले कई दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण कंकाल सतह से ऊपर दिखने लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस हत्या के साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गांव के समुद्र तट पर कंकाल मिले हैं।

Tags:    

Similar News