बिजनौर। 25 से ज्यादा लोगों की जान लेकर आतंक का प्रयाय बना आदमखोर तेंदुआ आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो ही गया है। शिकार की तलाश में आए आदमखोर तेंदुए के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों ने राहत की लंबी सांस ली है।
शनिवार को तेंदुए के आतंक का अंतिम दिन साबित हुआ है, जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र जलालपुर भूड़ गांव में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ कैद कर लिया गया है। हाल ही के दिनों में तेंदुए ने बिजनौर में एक तरह से इस कदर आतंक मचा रखा था कि उसके लगातार हमलों की वजह से अभी तक 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ो लोग घायल होकर हॉस्पिटलों में इलाज करने को मजबूर हुए हैं।
पूरी तरह से आदमखोर हो चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार सक्रिय रूप से प्रयासरत थी। लेकिन तेंदुए की बढ़ती संख्या और लगातार हमले चिंता का विषय बन गए थे।शुक्रवार की देर रात के समय शिकार की तलाश में निकल तेंदुआ जलालपुर भूड गांव में पहुंच गया और वह वहां पर वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे के भीतर कैद हो गया।पिंजरे में फंसे तेंदुए की दहाड़ को सुनकर लोगों की भारी भीड़ उसे देखने के लिए जमा हो गई, इस घटना से ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है।